>> Wednesday 8 December, 2021



देश के पहले CDS जनरल बिपिन सिंह रावत आज एक हैलीकॉप्टर दुर्घटना में पत्नी सहित चल बसे। दुर्घटना की भयानकता को देखते हुये उनके बचने की आशा कम ही लग रही थी। अनेक दशकों की प्रतीक्षा के पश्चात  सीडीएस का पद सृजित हुआ था, दुर्भाग्य कि वे अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाये।

जनरल रावत गढ़वाल का गौरव थे। उनका परिवार कई पीढ़ियों से सेना की सेवा में था। जब वे सेनाध्यक्ष बने थे तब भी हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया था और तब भी जब वे देश के पहले सीडीएस बने थे। आज उत्तराखण्ड का वह जाँबाज सपूत हम सबको छोड़कर चला गया।

"पहली गोली हमारी नहीं होगी पर उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे", यह उद्घोष करने वाले जनरल रावत ने दिखाया कि एक श्रेष्ठ सेनापति कैसा होता है। उनके कार्यकाल में सेना का आधुनिकीकरण और क्षमताओं में अभूतपूर्व बढ़ौतरी हुयी।

उत्तराखण्ड की देवभूमि ने अनेक वीरों को जन्मा है जिन्होंने अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन किया और देश पर बलिदान हुये। कोई सैनिक किसी युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो तो दुःख होता है पर कुछ तसल्ली भी रहती है कि महान कार्य में बलिदान हुआ पर इस तरह अकारण-असमय मृत्यु एक सैनिक के योग्य नहीं थी।

एक बेहतरीन जनरल और देश के पहले सीडीएस का इस तरह असमय चले जाना अत्यन्त दुःखद है। ☹️

ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे। 🙏

Read more...

चित्र

चित्र

'हमारा बेंजी' के बारे में

'हमारा बेंजी' ग्राम बेंजी का सामूहिक चिट्ठा है। इसमें ग्राम बेंजी के वर्तमान निवासी, मूल-निवासी तथा इससे संबंधित सभी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। इस चिट्ठे को बनाने का उदेश्य बेंजी के सभी निवासियों में संपर्क बढ़ाने, विचार तथा ज्ञान विनिमय आदि है। लेखकगण ग्राम बेंजी से सम्बंधित किसी भी विषय पर लिख सकते हैं। इनमें गाँव से सम्बंधित कोई सूचना, चित्र आदि शामिल हैं।

चिट्ठे में लेखक के तौर पर शामिल होने के लिए मुझसे ईमेल द्वारा सम्पर्क करें। इसके लिए आपके पास गूगल अकाउंट (जीमेल आईडी) होना चाहिए। चिट्ठे पर मुख्य भाषा हिन्दी रहेगी, हिन्दी में लिखने के लिए एक टूल चिट्ठे (ब्लॉगर) में अन्तर्निमित है। किसी भी किस्म की तकनीकी जानकारी के लिए मुझसे सम्पर्क करें।

लेखकगण:- ई-पण्डित (श्रीश बेंजवाल), दीपक बेंजवाल

ग्राम - बेंजी, पौ.ऑ - सिल्ली (अगस्त्यमुनि), जिला - रुद्रप्रयाग, उतराँचल (उतराखंड)

Village - Benji, District - Rudraprayag, Uttaranchal (Uttarakhand), 246421, India

थीम ई-पण्डित द्वारा संशोधित

ऊपर जाएं ^^