शोक समाचार – देवकीनन्दन ताऊ जी का निधन
>> Monday, 16 May 2011
दुखद समाचार है कि ताऊ जी डॉ॰ देवकीनन्दन बेंजवाल का गत १२ मई को निधन हो गया। वे गुर्दे खराब होने की समस्या से पीड़ित थे। वे सेवानिवृत राजकीय चिकित्सक थे तथा परिवार सहित सिल्ली में रहते थे। उनके पुत्र चन्द्रकान्त भाईसाहब भी राजकीय सेवा में फार्मासिस्ट हैं।
ताऊ जी का हम बच्चों पर विशेष स्नेह था। उनका गाँव वाले घर के खोळे (बेड़े) में बैठकर हुक्का गुड़गुड़ाते हुये चित्र यादों में ताजा है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
0 comments:
Post a Comment