हमारा बेंजी - ग्राम बेंजी के चिट्ठे का शुभारम्भ

>> Thursday, 25 February 2010

॥श्री गणेशाय नमः॥ ॥सरस्वत्यै नमः॥
॥महर्षि अगस्त्य विजयते॥ ॥तुंगेश्वराय नमः॥॥ग्रामदेव्यै दक्षिणकालिकायै नमः॥
॥जय बद्री विशाल॥ ॥जय बाबा केदारनाथ॥

सभी बेंजीवासियों तथा अन्य पाठकों को प्रणाम। आज ग्राम बेंजी के चिट्ठे का आरम्भ करते हुये अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह मेरा एक पुराना स्वप्न था कि नेट पर सभी बेंजीवासियों में सोशल नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिये एक चिट्ठा बनाया जाय। सोशल नेटवर्किंग की दिशा में जब काफी समय पहले ऑर्कुट पर ग्राम बेंजी समुदाय बनाया था तभी से यह विचार दिमाग में था, आज जाकर यह फलीभूत हुआ। आज गाँव से अधिक लोग बाहर रह रहे हैं, उन्हें तथा विशेषकर आने वाली पीढ़ी को गाँव से जोड़ने में यह चिट्ठा सार्थक प्रयास होगा, ऐसा विश्वास है। इण्टरनेट के युग में यह डिजिटल यादगार के तौर पर आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचे, ऐसी आशा है।

फिलहाल मैं अकेला ही इस चिट्ठे पर लिखने वाला हूँ पर शीघ्र ही अन्य बेंजवालों को भी जोड़ने का प्रयत्न कोशिश करूँगा। बेंजी में बहुत लोग लेखन प्रतिभा से सम्पन्न हैं जिन्हें कि इस चिट्ठे से जोड़ा सकता है। इसके अतिरिक्त बेंजी सम्बंधी किसी भी समाचार, चित्र आदि लगाये जा सकते हैं।


ग्राम बेंजी उत्तरांचल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक प्रतिष्टित ब्राह्मणों का गाँव है। पुराने समय में यह यहाँ के विद्वानों के लिये जाना जाता था। ग्राम बेंजी चिट्ठे के बारे में अधिक जानकारी यहाँ देखें।


हमारा बेंजी से जुड़ें

3 comments:

अफ़लातून 6 March 2010 at 10:16 pm  

ग्राम बेंजी-समुदाय को इस सुन्दर चिट्ठे की शुरुआत के लिए हार्दिक शुभ कामनाएं ।

हिन्दी में लिखने हेतु निम्न बक्सा प्रयोग करें।

+यह बक्सा अपने ब्लॉग पर लगायें।

Post a Comment

टिप्पणी करने के लिए अग्रिम धन्यवाद! कृपया टिप्पणी अवश्य करें, आपकी टिप्पणी लेखक का हौसला बढ़ाती है।

चित्र

चित्र

'हमारा बेंजी' के बारे में

'हमारा बेंजी' ग्राम बेंजी का सामूहिक चिट्ठा है। इसमें ग्राम बेंजी के वर्तमान निवासी, मूल-निवासी तथा इससे संबंधित सभी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। इस चिट्ठे को बनाने का उदेश्य बेंजी के सभी निवासियों में संपर्क बढ़ाने, विचार तथा ज्ञान विनिमय आदि है। लेखकगण ग्राम बेंजी से सम्बंधित किसी भी विषय पर लिख सकते हैं। इनमें गाँव से सम्बंधित कोई सूचना, चित्र आदि शामिल हैं।

चिट्ठे में लेखक के तौर पर शामिल होने के लिए मुझसे ईमेल द्वारा सम्पर्क करें। इसके लिए आपके पास गूगल अकाउंट (जीमेल आईडी) होना चाहिए। चिट्ठे पर मुख्य भाषा हिन्दी रहेगी, हिन्दी में लिखने के लिए एक टूल चिट्ठे (ब्लॉगर) में अन्तर्निमित है। किसी भी किस्म की तकनीकी जानकारी के लिए मुझसे सम्पर्क करें।

लेखकगण:- ई-पण्डित (श्रीश बेंजवाल), दीपक बेंजवाल

ग्राम - बेंजी, पौ.ऑ - सिल्ली (अगस्त्यमुनि), जिला - रुद्रप्रयाग, उतराँचल (उतराखंड)

Village - Benji, District - Rudraprayag, Uttaranchal (Uttarakhand), 246421, India

थीम ई-पण्डित द्वारा संशोधित

ऊपर जाएं ^^